Tuesday, September 22, 2009

राखी का फैसला, नहीं करूंगी इलेश से शादी

आइटम गर्ल राखी सावंत टीवी पर सबके सामने तमाम परीक्षाएं लेते हुए इलेश पारूजनवाला को अपने स्वयंवर के जरिये चुना था। लास्ट एपिसोड में उन्होंने इलेश को अंगूठी पहनाते हुए कहा था कि वे थोडा समय चाहती है। इलेश को और अच्छे से परखना चाहती है। उसके बाद में इलेश से शादी करेंगी। इसके बाद राखी लगातार इस सवाल से बचती रही है कि वे कब इलेश को अपना जीवन साथी बनाएंगी। राखी और इलेश जल्दी ही एक और रियलिटी शो में दिखाई देंगे।

सूत्रों का कहना है कि इस शो की समाçप्त के बाद राखी कहने वाली है कि वे और इलेश जीवनसाथी नहीं बन सकते है। राखी से जुडे लोगो का कहना है कि राखी को महसूस हो रहा है कि दोनों के सोचने और संस्कृति में बहुत ज्यादा अंतर है। इससे राखी को तालमेल बैठाने में तकलीफ महसूस हो रही है, इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि सगाई को तोड देना चाहिए। भाषा की भी समस्या राखी महसूस कर रही है। इलेश की अंगे्रजी समझने में उन्हें कठिनाई महसूस होती है और हिन्दी में राखी अपनी बात इलेश को ठीक तरह से समझा नहीं पाती है।

Hot Bollywood Wallpapers

No comments:

Post a Comment