Friday, October 2, 2009

एकता नए धारावाहिक लेकर आई

एकता कपूर सास-बहू धारावाहिकों की श्रृंखला के स्थान पर अब नए विषयों पर धारावाहिक बनाने की शुरूआत कर दी है। वास्तविक जिंदगी पर पर आधारित एकता के दो नए धारावाहिक जल्द ही प्रदर्शित होने वाले है। एकता के नए धारावाहिक “बेताब दिल की तमन्ना” का आज शुक्रवार को प्रदर्शन हुआ। इसका प्रसारण सोनी एंटरमेंट टेलीविजन पर होगा। बालाजी फिल्म्स की क्रिएटिव डायरेक्टर एकता ने इस अवसर पर कहा सास-बहू की थीम के बाद हम वास्तविक जिंदगी के धारावाहित ला रहे है, जो शहरी जंगल की क़डवी वास्तविकता बताएंगी। एकता प्यार का बंधन नाम से एक अन्य व्यावसायिक धारावाकि बनाएंगे। एकता प्यार का बंधन नाम से एक अन्य व्यावसायिक धारावाहिक भी लाने वाली है। इस अवसर पर एकता के पिता जीतेंद्र भी मौजूद थे। पत्रकारों ने जीतेंद्र से छोटे पर्दे पर पदार्पण के बारे में सवाल किया, जिस पर उन्होंने जवाब दिया यह एकता पर निर्भर करता है, जब उनके पास मेरे लिए अच्छी कहानी होगी, मैं टीवी पर दिखूंगा।

No comments:

Post a Comment