Monday, October 26, 2009

पंख में बिपाशा के छह रूप

जहां बॉलीवुड के कई सितारे अपनी आने वाली फिल्मों में नये रूपों के माध्यम से चर्चा में हैं। वहीं बिंदास बंगाली बाला बिपाशा बसु ने अपनी आने वाली फिल्म “पंख” के लिए कई चेहरे बदले है। और इन रूपों में सेक्सी दिखने के लिए बिपाशा ने कई किलो वजन भी कम किया हैं। लेकिन जिम जाकर नहीं, बल्कि डाइट के माध्यम से। इस फिल्म में बिपाशा ड्रीमगर्ल के रूप में नजर आएंगी, जो सिर्फ फिल्म के अभिनेता के सपनों में दिखेगी। बिपाशा इस फिल्म में परी, राजकुमारी और सेक्सी गर्ल आदि के रूपों में नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment