बॉलीवुड अभिनेत्री असिन कुछ दिन पहले आशुतोष गोवारीकर की चिटगांव विद्रोह पर केन्द्रीय फिल्म “खेले हम जी जान से” करने से इनकार कर दिया था। अब चर्चा है कि इस भूमिका के लिए दीपिका पादुकोण को फाइनल कर लिया गया है। फिल्म से जुडे एक सूत्र के अनुसार असिन ने जब डेट्स की समस्या के चलते फिल्म करने से इनकार कर दिया तो आशुतोष ने जेनेलिया डिसूजा, सोनम कपूर सहित दीपिका के बारे में विचार किया।
अंतत दीपिका उन्हें भूमिका के लिहाज से फिट लगी। इसके बाद जब दीपिका से संपर्क किया गया तो उन्होंने हां करने में देर नहीं लगाई, क्योकि वह भी आशुतोष के साथ काम करने को लालायित थी। असिन ने फिल्म छोडने की असल वजह पूछने पर उस सूत्र ने बताया कि असिन को फिल्म में अपनी भूमिका प्रभावी नहीं लग रही थी। हमें लगता है कि हालिया फिल्म “लंदन ड्रीम्स” को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया के बाद असिन फिल्मों को लेकन काफी चूजी हो गई है। वही वजह है कि आमिर खान के साथ हिंदी इंडस्ट्री में “गजनी” से शुरूआत करने वाली असिन अपनी मार्केट को लेकर खासी सतर्कता से काम ले रही है। इस बारे में आशुतोष कहते है, यह सच है कि हमने दीपिका को साइन कर लिया है।
Monday, November 9, 2009
असिन ने आशुतोष की फिल्म से इनकार किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment